रांची: सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीआईडी को मामले की जांच करने का आदेश हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को इस मामले की जांच के निर्देश दिये थे. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि सीआईडी जल्द रातू थाना में दर्ज मामले को टेकओवर करेगी. आईजी सुर्दशन मंडल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हुआ है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. अगर, इस मामले से जुड़े और भी केस दर्ज होते है, तो उनकी भी जांच सीआईडी करेगी.
क्या है मामला
हजारबाग के रहने वाले शिक्षक राजेश प्रसाद ने रातू थाना में 21 नवंबर को हुई सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की शिकायत दर्ज कराये थे. उन्होंने पुलिस को कहा था कि गिरिडीह का एक छात्र जो महतोडीह निवासी रामचंद्र मंडल है, ने बलियापुर केंद्र पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की जानकारी दी. रामचंद्र ने देखा कि परीक्षा शुरु होने से पहले एक व्यक्ति मोबाइल पर बातचीत करते हुए कुछ लिख रहा था. उसने उस व्यक्ति की तस्वीर खींची, लेकिन वह कागज फाड़कर भागने की कोशिश की. ऐसे ही घटनाएं धनबाद के कुमार बीएड कॉलेज, हजारीबाग के दुमरौंन और रातू के मखमंद्ररो केंद्र पर भी देखने को मिली. वहीं, एक अन्य छात्र आशीष ने इस घटना की वीडियो भी बनाया है. इसके बाद जब इसकी तुलना परीक्षा के पेपर लीक से की गई, तो मामला सही साबित हुआ.