रांची

फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 44 लाख की ठगी, देवघर से 19 वर्षीय युवक को CID ने दबोचा

Ranchi : झारखंड CID की साइबर क्राइम थाना टीम ने एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। WhatsApp के जरिए “CANTILLON” नामक फर्जी ट्रेडिंग ऐप से लोगों को निवेश के नाम पर ठगा जा रहा था। इसी मामले में देवघर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। करीब 19 साल के इस लड़के का नाम यशवर्धन कुमार है। वह मूल रूप से बिहार के गयाजी का रहने वाला है। वर्तमान में वह झारखंड के देवघर में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, कांड से जुड़ी WhatsApp चैट और बैंक खाता विवरण जब्त किया है।

फर्जी मुनाफा दिखाकर किया ठगी

पीड़ित की शिकायत के आधार पर बीते 23 अगस्त 2025 को कांड संख्या 95/25 दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया है कि वादी को WhatsApp पर CANTILLON नामक फर्जी ऐप में निवेश करने के लिए बहलाया-फुसलाया गया। ऐप पर नकली मुनाफा दिखाया गया और निवेश पर भारी रिटर्न मिलने का भ्रम पैदा किया गया। इसी चक्कर में पीड़ित ने करीब 44 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए। बाद में पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गये हैं।

आरोपी के खिलाफ देशभर से शिकायतें

गृह मंत्रालय के National Cyber Crime Reporting Portal पर दर्ज विवरण के अनुसार, आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते (संख्या 26450200001669) के खिलाफ अब तक देशभर से 46 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें तेलंगाना (04), उत्तराखंड (01), झारखंड (01), छत्तीसगढ़ (02), पश्चिम बंगाल (01), तमिलनाडु (04), राजस्थान (01), मध्य प्रदेश (01), महाराष्ट्र (04), कर्नाटक (08), केरल (01), हिमाचल प्रदेश (01), गुजरात (06), दिल्ली (02), बिहार (02), आंध्र प्रदेश (02) और उत्तर प्रदेश (05) की शिकायतें शामिल हैं। गिरफ्तार युवक से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *