Ranchi : यूरोकिड्स प्ले स्कूल रिम्सरोड टुनकीटोला,कोकर में मनाया गया चिल्ड्रेन्स डे और साथ में मनाया गया गुरु नानक जयंती. इस अवसर पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चे रंग-बिरंगे आकर्षक पोशाक में अपने बाल दिवस को मनाने पहुँचे.
मंच संचालन कर रही शिक्षिका हेमलता ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में और भगवान गुरु नानक के बारे में संक्षिप्त में जीवनी और आज के दिन के महत्व को बच्चों के समझ के अनुसार बताया, शिक्षिका आस्था और टुबा, मीना और सुकेशी ने बाल प्रिय गाना पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया,साथ में गुड हैबिट्स पर नाट्य मंचन किया, इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा, श्रुति,रजनी, सह शिक्षिका सुचिता, सेरोफीना, अनीता, सुनीता ने भी बच्चों का मनोरंजन किया. निदेशिका रूचि कुजूर ने सभी बच्चों को गिफ्ट दिया और सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.