दुमका : शहर के गांधी मैदान में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां मैदान का जर्जर गेट गिरने से 12 वर्षीय आशीष रजक की दबने से मौत हो गई. आशीष और उसके दो अन्य साथी गेट के समीप खेल रहे थे, जब यह हादसा हुआ. घटना के दौरान आशीष गेट पर झूल रहा था, जिसके बाद गेट गिर पड़ा और उसकी गेट से दबकर मौत हो गई. आशीष गरीब परिवार से था और अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था.
इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांधी मैदान की सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. गांधी मैदान का गेट लंबे समय से जर्जर अवस्था में था. वहीं, नगर पालिका के सहायक अभियंता संजीव उरांव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है गांधी मैदान में कुछ दिन पूर्व रिनोवेशन का काम किया गया था लेकिन गेट का काम नगर पालिका के अंदर नही आता है आने वाले समय में उसको भी ठीक कराने की कोशिश करेंगे.