रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन दो जुलाई को राज्यवासियों को 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इस अवसर पर जल संसाधन, पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. उप राजधानी दुमका से योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन होगा. इसका सबसे अधिक लाभ संथाल के सभी छह जिलों को मिलेगा.
इस दौरान कई महत्वपूर्ण सड़क-पुल व प्रखंड भवन सहित सिंचाई परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. इनमें कई नई योजनाएं भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए तीनों विभाग तैयारी कर रहे हैं. संंबंधित जिला प्रशासन को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया है.