रांची : राज्य के 1500 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को 12 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में अपराह्न 12:30 बजे से किया जाएगा.
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव (वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य, कर एवं संसदीय कार्य विभाग), मंत्री सत्यानंद भोक्ता (श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग), मंत्री वैद्यनाथ राम (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.