रांची : भगवान बिरसा मुंडा ऐतिहासिक संग्रहालय को तहस- नहस किए जाने के मामले पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कड़ा एतराज जताया है. सांसद ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से आदिवासी विरोधी काम कर रहा है.
भगवान बिरसा मुंडा झारखंड सहित देशभर में पूजे जाते हैं
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा झारखंड सहित देशभर में पूजे जाते हैं. ऐसे व्यक्तित्व के नाम पर बने संग्रहालय के साथ छेड़छाड़ करना, वहां तहस- नहस करना, यह राज्य सरकार की भगवान बिरसा मुंडा के प्रति सोच को दर्शाने वाला है. सांसद ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि कार्यक्रम के नाम पर संग्रहालय को बर्बाद करना कहीं से भी उचित नहीं है.
जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह संग्रहालय हमारे गौरव और आस्था का केंद्र है लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य की यूपीए सरकार उसे बर्बाद करने पर आमादा है. सांसद ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार महापुरुषों के लिए कुछ कर नहीं सकती तो कम से कम जो अच्छा काम हुआ है, उसे बर्बाद तो मत करे.