CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में लिया योजनाओं का जायजा, बोले- मुंगेर देश का पौराणिक स्थल

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘समाधान यात्रा’ के तहत मुंगेर जिले में विकास योजनाओं का जायजा लिया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमलोग मुंगेर हमेशा आते रहे हैं. मुंगेर देश के पौराणिक स्थलों में से एक है. हमलोग इसके महत्व को समझते हैं. बिहार में वानिकी कॉलेज की स्थापना की बात हुई तो हम लोगों ने तय किया कि यह मुंगेर में ही बनेगा. यह कॉलेज काफी सुंदर बना है. सीएम ने कहा कि हमने इसका जायजा लिया है. वानिकी कॉलेज की चर्चा बाहर भी होने लगी है. इसमें बहुत सारे स्टूडेंट्स पढ़ेंगे. यह इतना अच्छा बना है कि बहुत सारे लोग इसको देखने भी आयेंगे. मुंगेर के लिए वानिकी कॉलेज बहुत ही महत्वपूर्ण है. इंजीनियरिंग कॉलेज पहले ही बन गया है. मेडिकल कॉलेज भी बनने वाला है.

गंगा में पायी जानेवाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने का होगा प्रयास

गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉल्फिन को सुरक्षित रखने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जो कुछ भी करना जरूरी होगा हमलोग करेंगे. इसको लेकर हमलोग शुरु से काम कर रहे हैं. इस बार वर्षापात नहीं होने से किसानों को दिक्कत हुई है. सुखाड़ की स्थिति में भी हमलोगों ने यहां आकर एक-एक चीज की जानकारी ली थी और लोगों की सुविधा को लेकर सरकार ने कदम उठाये थे.मुंगेर में पर्यटन की संभावना के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जो भी संभव होगा, किया जायेगा.

धूसर जल प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया

इससे पहले सीएम ने यात्रा के दौरान जमालपुर प्रखंड के गुलालपुर में धूसर जल प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और वहां प्लास्टिक कतरन मशीन को स्टार्ट कर उसकी कार्य प्रणाली को देखा. मुख्यमंत्री ने कंबल निर्माण इकाई का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने जिला औद्योगिक प्रवर्तन योजना के अंतर्गत पाल हस्तकरघा बुनकर संघ के लोगों से मुलाकात भी की और जीविका स्वयं सहायता समूह को 4 लाख 12 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया.

गोद भराई के बाद अन्नप्राशन की शुरुआत की

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र मंगरा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चे-बच्चियों से बात की. वहां गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जांच केंद्र तथा पोषण संबंधी जानकारी देने वाले केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने गोद भराई के बाद अन्नप्राशन की शुरुआत की. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों को उन्होंने सांकेतिक चेक प्रदान किया. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल जिसमें नीरा उत्पाद, बांस उत्पाद, सखुआ भोजपत्र सहित अन्य उत्पादों को दर्शाया गया था, उसका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.

विभिन्न योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया

मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने चाबी प्रदान की तथा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यक्ता सहायता योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने मंगरापोखर स्थित सिद्धि तालाब का निरीक्षण कर उसमें मछली छोड़ा और जीविका दीदियों को तालाब हस्तांतरण का पत्र सौंपा. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वानिकी महाविद्यालय, मुंगेर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *