रांची : खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय रांची की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी.प्रतियोगिता की शुरुआत एक नवंबर से जिले के सभी 194 पंचायतों में होनी है.
खिलाड़ियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच
प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे.
पंचायत स्तर पर कमेटी के अध्यक्ष मुखिया होंगे
उन्होंने बताया कि जिले भर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संचालन के लिए पंचायत स्तर पर गठित कमेटी के अध्यक्ष मुखिया होंगे. उनके अलावा कमेटी में बीइइओ, पंचायत सचिव, संबंधित प्रखंड का उत्कृष्ठ खिलाड़ी और विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल होंगे.
आयोजन के लिए पंचायत कमेटियों को मिलेंगे पांच-पांच हजार
दूसरे चरण में प्रखंड स्तर पर होगी प्रतियोगिता, खर्च के लिए मिलेंगे दस-दस हजार रुपये
तीसरे चरण में होगी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता.