मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में करेंगे ध्वजारोहण, सारी तैयारियां पूरी

यूटिलिटी

रांची : स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में होनेवाले राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इस अवसर पर मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे. मैदान के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मैदान में वाटरप्रुफ पंडाल का निर्माण भी किया गया है.

झंडोत्तोलन और परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री आम लोगों को संबोधित करेंगे.

वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के मंत्री अपने-अपने जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे. मंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला और डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा, सत्यानंद भोक्ता चतरा, बैजनाथ राम लातेहार, दीपक बिरूआ चाईबासा, बन्ना गुप्ता जमशेदपुर, इरफान अंसारी जामताड़ा, बेबी देवी बोकारो, दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा, हफीजुल हसन देवघर और मिथिलेश ठाकुर गढ़वा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *