मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 48 साल के हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

झारखण्ड राँची

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज (गुरुवार) जन्मदिन है. मुख्यमंत्री आज 48 साल के हो गये हैं. हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त, 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था. हेमंत सोरेन झामुमो के सुप्रीमो सह झारखंड अलग आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र हैं.

प्रधानमंत्री ने लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर राज्य के कई नेताओं ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए भगवान से उनकी अच्छी सेहत खुशी और दीर्घायु रहने की प्रार्थना की है.

अर्जुन मुंडा व बाबूलाल मरांडी ने भी दी शुभकामनाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं.

हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर

हेमंत सोरेन ने 2003 में छात्र राजनीति में कदम रखा. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष बने. इसके बाद पहली बार उन्होंने 2005 में दुमका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पर स्टीफन मरांडी से हार गये.

23 दिसंबर 2009 में पहली बार विधायक चुने गए

इसके बाद पहली बार 23 दिसंबर 2009 को दुमका से वर्तमान विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे. हेमंत सोरेन अपनी इच्छा नहीं, बल्कि परिस्थितिवश राजनीति में आए हैं. हेमंत सोरेन के बडे़ भाई दुर्गा सोरेन की अचानक मृत्यु हो गयी थी और पिता शिबू सोरेन का स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं चल रहा था.

2010 में उन्होंने भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री बने

इस वजह से हेमंत सोरेन की राजनीति में प्रवेश हुई. हेमंत सोरेन साल 2009 में ही संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए लेकिन जनवरी 2010 में उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और राज्य की अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए.

2013 में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

इसके बाद साल 2013 में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल दिसंबर 2014 तक ही चला, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने बीते पांच सालों में पार्टी के अंदर अपनी पकड़ बनायी और वह दूसरी बार 29 दिसंबर, 2019 को राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री के तौर पर झारखंड के मुख्यमंत्री बने और अभी तक वह राज्य का कमान संभाल रहे हैं.

शुरुआती शिक्षा बोकारो से

हेमंत सोरेन की शुरुआती शिक्षा बोकारो सेक्टर-4 स्थित सेंट्रल स्कूल से हुई. स्कूल में दोस्तों के बीच वह अपने ग्रुप के लीडर हुआ करते थे. 1989 में हेमंत सोरेन ने पटना के एमजी हाईस्कूल में 10वीं कक्षा में दाखिला लिया. पटना से ही उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई की. 1990 में उन्होंने बोर्ड की परीक्षा पास की. इसके बाद पटना विश्वविद्यालय से आईएससी 1994 में किया. इसके बाद हेमंत ने बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *