रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को दोपहर में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में एक बंद पत्र (लिफाफा) भिजवाया है. मुख्यमंत्री सचिवालय का एक कर्मी लगभग 1:35 बजे लिफाफा लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों को लिफाफा सौंप कर निकल गया. इस दौरान पत्रकारों ने लिफाफा में मौजूद पत्र के संबंध में कर्मी सूरज से पूछा तो कर्मी ने लिफाफा बंद होने की बात कहकर जानकारी देने से इंकार किया.
उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर को ईडी ने एक पत्र जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए दो दिनों के अंदर अपनी सुविधा अनुसार जगह और समय बताने को कहा था ताकि ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें. ईडी की ओर से दिया गया समय 31 दिसंबर को खत्म हो गया था.