रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा और देवघर जिले को 339 करोड़ 60 लाख रुपये की 147 विकास योजनाओं की सौगात दी. गोड्डा में 192 करोड़ रुपये की 29 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जबकि देवघर में 6 करोड़ 81 लाख रुपये की 12 योजनाओं का उद्घाटन और 159 करोड़ 66 लाख रुपये की 106 योजनाओं का शिलान्यास हुआ. मुख्यमंत्री ने महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में कहा कि राज्य के विकास के लिए जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविरों में लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट होता है कि सरकार की योजनाएं व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंच रही हैं.
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग को मिलकर राज्य के विकास में भागीदार बनाएं. उन्होंने बताया कि सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को सम्मान राशि और किसानों के कर्ज माफ जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने सरकार की कई अन्य योजनाओं जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वकीलों के लिए पेंशन और स्वास्थ्य बीमा तथा बच्चियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने के बारे में भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले 5 वर्षों में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचाने की योजना है ताकि कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक प्रदीप यादव और अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे.