रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने कांके रोड स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उसे दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
जानकारी के मुताबिक सुबह में 24 लोग मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे. सभी को आवास के भीतर ले जाया गया और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग लोगों से मुलाकात की. उनके आवेदन देखे और कार्रवाई का निर्देश दिया, जो लोग आवेदन लेकर नहीं आये थे, उनकी बातों को सुनकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.