Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी की बहुप्रतिक्षित कांटा टोली फ्लाईओर का उद्घाटन कर उसे रांची वासियों को सौगात दी है. उद्घाटन के बाद सीएम ने सेल्फ ड्राइव भी किया. इसके अलावा सीएम ने रांची के एक और महत्वकांक्षी योजना हरमू रोड फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया. साथ ही बहुबाजार से सिरमटोली के बीच छूटे कनेक्टिंग फ्लाईओवर का उन्होंने नींव रखी. शुक्रवार को संत पॉल कैथेड्रल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रांची में निर्मित बिरसा चौक-धुर्वा गोल चक्कर फोन लेन स्मार्ट पथ और कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग आठ लेन पथ धनबाद का भी उदघाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने और जाम की समस्या से मुक्ति के लिए कुल 3264 करोड़ की बड़ी सौगात दी है. इसमें तीन कनेक्टिंग एलिवेटेड फ्लाईओवर सहित कई फोर लेन सड़कें व पुल और आरओबी की 31 योजनाएं शामिल हैं. सीएम ने इन 21 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद डा महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, कल्पना सोरेन, राजेश कच्छप, विभागीय सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त मंजूनाथ भजयंत्री, फादर जोलया कुजूर, स्वामी ईश्वरचंद सहित कई उपस्थित रहे.
हमारी सरकार लंबी सोच के तहत कर रही है काम
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची शहर में जमीन अधिग्रहण कठिन कार्य है. जब तक सभी का सहयोग नहीं मिलेगा, यह काम पूरा नहीं हो सकता है. लेकिन कांटाटोली फ्लाईओवर के जमीन लेने में लोगों ने काफी सहयोग दिया. फ्लाईओवर बनाने में योगदा सत्संग की जमीन चली गयी. कहा कि राजधानी बनने के साथ यहां यातायात की समस्या बढ़ी है. बहुत सारे कार्य पहले ही शुरू हो जाने चाहिए थे, मगर देर से शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकास में यह देखना होगा कि कानून हम ही बनाते हैं और तोड़ते भी हम ही हैं. चाहे साफ-सफाई की बात हो या गली-मोहल्ले की. सभी की सहभागिता से ही हम चीजों को सुधार सकते हैं. सिरमटोली में रेलवे क्रांसिंग के ऊपर बन रहा फ्लाईओवर आज तक नहीं बन सका. कहा कि हमारी सरकार लंबी सोच के तहत काम कर रही है. कहा कि पहाड़ी मंदिर में बड़ा झंडा लगाने का खमियाजा हम आज भी भुगत रहे हैं. कभी-कभी हम अपने हाथों से ऐसा नुकसान कर बैठते हैं.
गेंदा और गुलाब पौधे लगाने से पर्यावरण नहीं सुधरेगा
सीएम ने कहा कि एक समय रांची में रात को एसी और पंखा चलाने की जरूरत नहीं पड़ती थी. आज स्थिति बिल्कुल अलग है. पेड़ों की कटाई कर शहर में बड़े-बड़े भवन बन रहे हैं. पेड़ लगाने के नाम पर भी खाना पूर्ति हो रही है. लोग गेंदा और गुलाब के पौधे लगा रहे हैं. लेकिन इसको लगाने से पर्यावरण नहीं सुधरेगा. पर्यावरण को बचाना है तो पीपल और नीम के पेड़ लगाने होंगे. कहा कि कार्यक्रम में फूल देने की परंपरा खत्म कर दी है. बुके देकर क्या पांच-सौ हजार रूपये बर्बाद करना. इसलिए अब हम किसी भी कार्यक्रम में भेंट में पौधा देते हैं.
बड़े-बड़े सोसायटी में लगाया जायेगा सोलिड बेस्ड मैनेजमेंट , गांव के लोग नहीं फेंकने देंगे शहर का कचरा
सीएम हेंमत सोरेन ने कहा कि गांव वाले लोग शहर के कचड़े को फेंकने के लिए जमीन नहीं देंगे. बड़े-बड़े सोसायटी में सोलिड बेस्ड मैनेजमेंट लगाया जायेगा. हमें खुद में कड़ा होना होगा. कहा कि सोनम वांचुग पर्यावरण को लेकर यात्रा पर निकले, मगर गिरफ्तार कर लिया गया. अगर हम नहीं चेते तो खुद झेलेंगे. हम विकास के नाम पर पर्यावरण का ध्यान रखें. विभाग भी इसका ख्याल रखें.
सरकार मोरहाबादी मैदान को बड़ा करने के लिए सेना की जमीन को कहीं और हस्तांरित करने का प्रस्ताव भेजे : संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची शहर के 18 लाख लोग लगातार बाट जोह रहे थे कि रांची की तकदीर और तस्वीर बदलनी चाहिए. हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि रांची एक आदर्श राजधानी बने. नौ करोड़ की लागत से रांची, हटिया और पिस्कानगड़ी रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर काम शुरू हुआ. मेरे आग्रह पर सोलिड वेस्ड का 40 करोड़ योजना का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि ऐसे साॅलिड बेस्ड मैनेजमेंट अन्य शहरों में भी बने. ताकि शहर से निकलने वाले कचरे से ऑर्गेनिक खाद मिल सके. कहा कि पहाड़ी बाबा और जगरन्नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा. पहाड़ी मंदिर पहाड़ नहीं, मिट्टी का टिला है. उसका 5 करोड़ में सौंदर्यीकरण होगा. रांची को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सेना की जमीन 72 एकड़ जमीन खाली है. वह जमीन जल्द से जल्द एयरपोर्ट को मिल जाये. रांची का मोरहाबादी मैदान ऐतिहासिक है. राज्य सरकार सेना के लोगों को कहीं और जमीन मुहैया कराये ताकि मैदान बड़ा हो जाये. अगर सरकार ऐसा प्रस्ताव भेजती है तो हम उसे अनुमोदन करा देंगे.
सीएम ने इनका किया उद्घाटन
– कांटा टोली फ्लाईओवर
– बिरसा चौक-धुर्वा गोल चक्कर फोन लेन स्मार्ट पथ
– कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग आठ लेन पथ धनबाद
– अनगड़ा-हाहे, राहे पथ का पुननिर्माण
इन योजनाओं की रखी गयी आधारशिला
– सहजानंद चौक से जज कॉलानी तक फोर लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण (लागत 430.75 करोड़)
– बहु बाजार से पटेल चौक कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण (लागत 213.35करोड़)
– धनबाद जिले में मटकुरिया फ्लाईओवर का निर्माण (लागत 256.54 करोड़)
– गोला-मुरी फोर लेन सड़क (लागत 333.17 करोड़)
– भुईयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी पथ में स्वर्णरेखा नदी पर फोन लेन पुल निर्माण (लागत 77.77 करोड़)
– अन्य पथों एवं आरओबी निर्माण कार्य (लागत 713.49 करोड़)