मुख्यमंत्री हेमंत, चंपाई समेत अनेक जनाें ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को किया नमन

यूटिलिटी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि 2019 में पुलवामा में कायराना आतंकी हमले में शहीद होने वाले अमर वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन.

वहीं दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को शत शत नमन. आपके अदम्य साहस, वीरता और शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.

इसके अलावा लोकसभा सांसद और भाजपा नेता संजय सेठ ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले मां भारती के सभी वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन. राष्ट्रहित के लिए दिया गया आपका बलिदान, हर देशवासी के लिए प्रेरणा देने वाला है. यह देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. आपकी वीरता को मेरा प्रणाम.

इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को नमन.

मरांडी ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र वीर जवानों का यह बलिदान कभी नहीं भूलेगा.

वहीं दूसरी ओर से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 14 फरवरी 2019 पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन. उनकी शहादत को कभी नहीं भूल सकते. देश की रक्षा के लिए उनका बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद.

डॉ. इरफान अंसारी ने एक फोटो भी साझा की है, जिसमें लिखा है कि 14 फरवरी 2019 यह वही दिन है जब हमारे वीर जवानों पर कायराना हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इसका जिम्मेदार था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *