रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास नीति और नीयत दोनों नहीं है. चार साल में सबसे ज्यादा युवाओं को छला गया है. मुख्यमंत्री नियुक्तियों और रोजगार को लेकर जो दावे कर रहे हैं. विज्ञापनों के जरिए दिखा रहे हैं वह उनकी नाकाम नीतियों और वादाखिलाफी पर पर पर्दा डालने का बस प्रयास है.
रामजी यादव और डॉ राजीव रंजन के लंबे शैक्षणिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा
महतो शुक्रवार को रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान वाईबीएन विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामजी यादव, डॉ सुधीर यादव और ईचागढ़ से आए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा. पार्टी में शामिल हुए झारखंड के दोनों शिक्षाविदों का स्वागत करते हुए सुदेश ने कहा कि रामजी यादव और डॉ राजीव रंजन के लंबे शैक्षणिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. इनके साथ मिलकर हम प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्ता शिक्षा मिले, इसके लिए काम करेंगे. झारखंड आंदोलन के समय से ही बौद्धिक रूप से और बौद्धिक लोगों के साथ हमारा संबंध रहा है. राजनीतिक हल निकालने के लिए सभी तबके के काबिल लोगों को राजनीति में आगे आने की जरूरत है.
पार्टी के साथ जुड़कर सुदेश के नेतृत्व में शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जाना मुख्य लक्ष्य
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए रामजी यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से सुदेश के साथ जुड़ा हुआ हूं. इनके विचारों से प्रभावित होकर आज औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हुआ हूं. पार्टी के साथ जुड़कर सुदेश के नेतृत्व में शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जाना मुख्य लक्ष्य है. डॉ. सुधीर यादव ने कहा कि आजसू पार्टी और सुदेश के मिशन और विजन से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भविष्य में पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निःस्वार्थ रूप से पूरी मेहनत के साथ निभाने का प्रयास करूंगा.