मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झाप्रसे के सात अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

यूटिलिटी

रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इनमें तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो गये हैं. सभी अधिकारियों पर उनके पदस्थापन काल में अलग-अलग मामलों पर गड़बड़ी करने के आरोप में कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

इन जिलों के लिए उपायुक्तों ने प्रपत्र क गठित कर सरकार को रिपोर्ट भेजा था, जिसकी प्रथम दृष्टया जांच में आरोप प्रमाणित पाये गये. सारा मामला मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा गया, जिसके बाद रिटायर आईएएस अधिकारी कमल जॉन लकड़ा को आरोपों की जांच के लिए जांच संचालन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया. सभी अधिकारियों से आरोपों के मामले में जवाब-तलब भी किया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

इन अधिकारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

  • रविन्द्र कुमार सिंह, सेवानिवृत, झाप्रसे, तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी, चतरा.
  • जयदीप तिग्गा, झाप्रसे, तत्कालीन जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा.
  • रविशंकर, सेवानिवृत, झाप्रसे, तत्कालीन संयुक्त सचिव सह आंतरिक वित्तीय सलाहकार, जलसंसाधन विभाग झारखंड.
  • लखी राम बास्के, झाप्रसे, तत्कालीन विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी-03, मानगो शिविर, आदित्यपुर, सम्प्रति उप सचिव योजना एवं विकास विभाग.
  • जितेंद्र कुमार देव, झाप्रसे, तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़.
  • मुकुंद दास, सेवानिवृत, झाप्रसे, बीडीओ, गुमला.
  • संदीप बक्शी, झाप्रसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *