रांची : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि युवा भारत की सशक्त आवाज, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
कल्पना सोरेन ने पति और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंल सोरेन के एक्स हैंडल पर लिखा कि साल के इस खास दिन पर मैं राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. एक प्रगतिशील नेतृत्वकर्ता के रूप में वे हमेशा एकता, सहिष्णुता और विविधता में एकजुटता को बढ़ावा देने की राह पर चले हैं. उनकी सेवा भावना और जनता के प्रति समर्पण सराहनीय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे देश और समाज की प्रगति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देते रहेंगे.