रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को राजकीय कृत मॉडल उच्च विद्यालय बीएमपी ग्राउंड डोरंडा के प्रधान केंद्र संख्या 372 पर मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी एवं पुत्र भी मतदान करने पहुंचे थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से सपरिवार मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की.
इधर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने नेहरू सांस्कृतिक केन्द्र, जवाहर नगर, कांके स्थित मतदान केन्द्र एवं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने तहसील कचहरी, रातु रोड स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.