हजारीबाग : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाए. चुनाव की तैयारियों के बाबत मुस्तैदी से काम करना जरूरी है एवं शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं है. जहां भी कोई कमी नजर आए तो तत्काल उनका कमियों को दूर करें. उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के शतश: अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार शनिवार को हजारीबाग समाहरणालय के सभाकक्ष में हजारीबाग, रामगढ़, एवं कोडरमा जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन -2024 की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.
सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया पोस्टों पर गहनता से ध्यान रखने एवं आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सभी जिलों के सोशल मीडिया सेल के टोल फ्री नंबर को प्रसारित करें, जिस पर आम आदमी भी इससे संबंधित शिकायत दर्ज करा सके.
चेक पोस्ट पर जांच में सख्ती बरतें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने अंतर्राज्यीय एवं जिला चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच करने एवं आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चेक पोस्ट पर पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब एवं शस्त्र की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने, सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करने तथा चेक पोस्टों पर औचक निरीक्षण कर उनके कार्यान्वयन पर निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया.
सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : एवी होमकर
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जिलों के चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील होने की संभावना वाले मतदान केन्द्रों के लिए अभी से ही पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी अभ्यास सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, ईवीएम, मतदाता सहित चुनाव सामग्री, उपकरण एवं सभी की सुरक्षा आवश्यक है. सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव संपन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी.
होमकर ने शैडो एरिया के लिए वैकल्पिक संचार माध्यम को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें. निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्वाचन कार्य में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मोबाइल आदि आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सके.
अवैध शराब भट्ठियों को करें ध्वस्त, सरगना को गिरफ्तार करें
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय कर सात दिनों के अंदर सभी अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध शराब एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री बनाने, उसका परिवहन के धंधे में संलिप्त सरगना, डीलर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अवैध आग्नेयास्त्र रखने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
हैलिपैड को चिन्हित कर फिजिकल वेरिफिकेशन कराएं
राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य के मद्देनजर स्थाई और अस्थाई हैलिपैड का फिजिकल वेरिफिकेशन कर वहां की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी हैलिपैड की व्यवस्था का अभी से संयुक्त अभ्यास करें, ताकि पोलिंग पार्टी एवं आकस्मिक सेवाओं में इनका इस्तेमाल किया जा सके.