देवघर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने के लिए निकल गए.
सम्मेलन में स्थानीय सांसद सुनील सोरेन समेत दुमका लोकसभा क्षेत्र के 1888 बूथ अध्यक्ष, 374 शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, 34 मंडलों के समिति सदस्य और सभी मंचों-मोर्चों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.