चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद भारतीय पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली की कप्तानी का विरोध करने और इंजेक्शन से खिलाड़ियों को फिट करने जैसे कई दावे किये थे.
सफाई देने बजाय जय शाह को अपना इस्तीफा दिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शर्मा से इस मामले में सफाई मांगी थी, हालांकि उन्होंने सफाई देने के बजाय बोर्ड के सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के अनुसार, शाह ने शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
शर्मा के प्रतिस्थापन को लेकर अभी सूचना नहीं
बीसीसीआई इस मामले में आज आधिकारिक पुष्टि कर सकता है. शर्मा के प्रतिस्थापन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, हालांकि ईस्ट जोन के चयनकर्ता शिव सुंदर दास मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में आगे बताये जा रहे हैं. अग्रिम जानकारी प्रतीक्षित है.
कोहली- गांगुली के रिश्ते पर भी बोले थे चेतन
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी. चेतन ने कोहली के कप्तानी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा था- कोहली को लगा था कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है.
गांगुली ने कोहली से कहा था- एक बार सोच लो
चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई लोग थे, तब गांगुली ने कोहली से कहा था- फैसले को लेकर एक बार सोच लो. मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना. बीसीसीआई ने इस मामले को गंभीरता से लिया, क्योंकि चीफ सेलेक्टर चेतन ने कई विवादित दावे किए थे.
बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को मीडिया में किसी भी निजी मामले पर बातचीत की इजाजत नहीं होती है. चेतन ने इसका उल्लंघन किया था. इसी वजह से उन्हें अब इस्तीफा देना पड़ा है.
पहले भी विवादों में रहे हैं चेतन
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. इस विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गयी थी और चयनकर्ताओं के कई फैसलों पर सवाल खड़े हुए थे. हालांकि, इस साल उन्हें दोबारा चीफ सेलेक्टर के तौर पर चुना गया था.
चेतन शर्मा के इस्तीफे से पद खाली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नयी सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य सदस्य हैं. चेतन के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के मुख्य चनयकर्ता का पद एक बार फिर खाली हो गया है.