Chetan Sharma

बीसीसीआई ने की नयी चयन समिति की घोषणा, चेतन शर्मा बने अध्यक्ष, समिति में जमशेपुर के सुब्रतो बनर्जी भी

खेल

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को नयी चयन समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया है. चेतन शर्मा के अलावा चयन समिति में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी , सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ शामिल हैं.

क्रिकेट सलाहकार समिति ने व्यापक प्रक्रिया अपनायी

बीसीसीआई (BCCI) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (सीएसी) के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनायी. 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए.

साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना गया

उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर, सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना. साक्षात्कार के आधार पर, समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ के नामों की सिफारिश की है. ”बयान में आगे कहा गया, “समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की सिफारिश की है.”

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. 16 साल की उम्र में चेतन ने हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने दिसंबर, 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.

चेतन ने 148 इंटरनेशनल विकेट लिए

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने 11 साल के करियर में 148 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. वे 23 टेस्ट 65 वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *