रांची : चेहल्लुम के अवसर पर राजधानी रांची में गुरुवार को शिया समुदाय का अंजुमन जाफरिया की ओर से मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में नौहा खानी, मर्सिया खानी और मातम करते हुए अजादार जुलूस में चल रहे थे. जुलूस अनवर आर्केड से निकाला गया जो मेन रोड अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट होते हुए चर्च रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक पहुंचकर संपन्न हुआ.
पूरी दुनिया इमाम हुसैन का जिक्र करता है और करता रहेगा
अनवर आर्केड में मजलिस चेहल्लुम शहीदाने कर्बला का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली से आए मौलाना सैयद गुलाम अली नकवी ने संबोधित करते हुए इमाम हुसैन के पैगाम पर प्रकाश डाला. मुंबई से आए मौलाना सैयद नसीर आजमी ने उर्दू लाइब्रेरी के पास जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कौन है जो इमाम हुसैन का जिक्र नहीं करता. पूरी दुनिया इमाम हुसैन का जिक्र करता है और करता रहेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे
जुलूस विक्रांत चौक के पास पहुंचा तो मौलाना सैयद बाकर रजा दानिश, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अकील उर रहमान, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, सर्वधर्म के अध्यक्ष मो इस्लाम, सागर कुमार, जितेंद्र कुमार, डीएसपी, शायर सोहेल सईद, सैयद नेहाल आदि ने संबोधित किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य थाना प्रभारी जुलूस के सुरक्षा में तैनात दिखे.