
Ranchi/Chatra : चतरा पुलिस को अंकित गुप्ता हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है. एसआईटी ने इस मामले में छापेमारी कर 5 आरोपी को पकड़ा है. चतरा एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुशांत कुमार साव, सुमित कुमार, सौरव कुमार, मिलेश साव और विष्णु कुमार शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. वहीं, मारपीट के पीछे का पूरा कारण पुलिस को बताया है. पूरी घटना एक लड़की की विवाद को लेकर हुआ था. मंगलवार की दोपहर इस मामले में प्रेसवार्ता कर चतरा पुलिस पूरे मामले का खुलासा पत्रकारों के समक्ष करेगी.
क्या है मामला
सदर थाना क्षेत्र के पत्थलदास मंदिर के पास बीते 20 मार्च रात 8:30 बजे अंकित गुप्ता के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी. सूचना मिलने पर चतरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्म इतना गहरा था कि उसे इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. रिम्स में इलाज के दौरान अंकित गुप्ता की मौत हो गई थी. मौत की सूचना के बाद चतरा में आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए थे. इसके बाद चतरा एसपी विकास पांडेय ने मामले में एसआईटी का गठन किया था.