चतरा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के समक्ष चार इनामी नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पांच लाख इनामी शीर्ष जोनल कमांडर बिहार के गया जिला निवासी अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव, पांच लाख का इनामी पलामू जिले के नौडीहाबाजार थाना क्षेत्र के करकट्ठा निवासी संतोष भुइयां, पांच लाख का इनामी चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी सहदेव यादव और नीरु का नाम शामिल है.
चतरा पुलिस ने संतोष भुइयां की संपत्ति कुर्क की थी
बीते साल 22 दिसंबर को चतरा पुलिस ने अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव और संतोष भुइयां की संपत्ति कुर्क की थी. गया जिले में स्थित नकटिया में अमरजीत यादव की संपत्ति हंटरगंज थाना में दर्ज मामले में कुर्क की गई थी. वहीं संतोष भुइयां हंटरगंज थाना में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था. नवम्बर 2022 में अमरजीत यादव के घर को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया था. राजपुर थाना में दर्ज मामले में वांछित था.
नंदकिशोर यादव मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भागकर इलाज करा रहा था
उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को चतरा जिले के लावालौंग थाना ग्रहे वन क्षेत्र में पुलिस और माओवादी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य 25 लाख का इनामी उग्रवादी गौतम पासवान उर्फ प्रवेश पासवान व अजीत उरांव उर्फ चार्लीस उरांव, पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर नंदू यादव, अमर गंझू एवं संजीत भुइयां मारे गए थे. वहीं मुठभेड़ के दो दिन बाद सब जोनल कमांडर पांच लाख के इनामी नक्सली नंदकिशोर यादव उर्फ ननकुरिया को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया था.नंदकिशोर यादव मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भागकर इलाज करा रहा था.