रांची

सुखदेवनगर थाना में बवाल, पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर हंगामा

Ranchi : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई मारपीट की घटना ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। पुलिस द्वारा पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गिरफ्तार लोगों के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है और केवल एक पक्ष के लोगों को ही पकड़ा गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन बिना जांच के केवल एक पक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। डीएसपी ने दोनों पक्षों को समझाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अरगोड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो बढ़कर मारपीट में बदल गया। इसके बाद दोनों पक्ष सुखदेवनगर थाना पहुंचे, जहां स्थिति फिर से बिगड़ गई और थाना परिसर में ही हाथापाई की नौबत आ गई। थाना में हुई इस मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन्हीं गिरफ्तारियों के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वीडियो फुटेज एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *