डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित हुए चन्द्रेश बजाज
रांची, 29 जुलाई । रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाकंबरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चन्द्रेश बजाज को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद नारायण राणे तथा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार बिहार और झारखंड में शाकंबरी ग्रुप द्वारा रियल एस्टेट में की गई विश्वसनीय और नवोन्मेषी पहल, साथ ही रांची स्थित रमादा होटल के सफल संचालन हेतु दिया गया। रांची का रमादा होटल झारखंड का पहला पूर्णतः शाकाहारी रमादा होटल है, जो स्वाद, गुणवत्ता और आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है।
चन्द्रेश बजाज शाकंबरी ग्रुप के संस्थापक और निदेशक पवन बजाज के पुत्र हैं। गौरतलब है कि पवन बजाज को वर्ष 1996 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह सम्मान न केवल रांची बल्कि झारखंड और पूर्वी भारत के लिए गौरव का विषय है, जो क्षेत्रीय उद्यमिता और गुणवत्ता सेवा की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर लाता है।
