![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472426216_474959472307538_3049837244759735441_n.jpg?_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=t1MzeTAgwsIQ7kNvgFmXiZd&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=A7FK6CqPyctCSLcdCy_-sb8&oh=00_AYBHjg3WwCb1nkMxYrrnl0_6AVP6XRk6CayS4og231uz9A&oe=677D982D)
Ranchi : 1994 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी श्री चन्द्र मौली सिंह ने प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) झारखण्ड, राँची के रूप में 3 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया है. उन्होनें श्री राज कुमार अग्रवाल प्रधान महालेखाकार का स्थान लिया है, जिन्हें पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर बिहार में महानिदेशक लेखापरीक्षा के रूप में स्थानान्तरित किया गया है. राँची से पूर्व श्री सिंह प्रधान महेखाकार (लेखा एवं हकदारी) आन्ध्रप्रदेश, विजयवाड़ा के रूप में जुलाई 2022 से तैनात थे.
पूर्व में इन्होंने नागपुर, पटना, राजकोट, नई दिल्ली, राँची इत्यादि कार्यालयों में विभिन्न पदों (सहायक महालेखाकार, उप महालेखाकार, प्रधान महालेखाकार) पर अपना योगदान दिया है. इसके अलावा वें डेनमार्क, न्यूयार्क, केन्या, इथियोपिया, यमन, जुबा, और सिंगापुर में संयुक्त राष्ट्र लेखापरीक्षा/दूताबास लेखापरीक्षा इत्यादि का हिस्सा रहे है. साथ ही, सुडान में भी इन्होंने 1 वर्ष तक अपनी सेवा दिया हैं.