झारखंड में नगर निकाय चुनाव के आसार तेज, ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट की समीक्षा 19 अगस्त को
रांची: झारखंड में लंबे समय से टलते आ रहे नगर निकाय चुनाव की संभावनाएं अब फिर से प्रबल होती नजर आ रही हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी आरक्षण के लिए अनिवार्य ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया की रिपोर्ट को कंपाइल करने का कार्य पूरा कर लिया है। इस रिपोर्ट की जिम्मेवारी राजधानी रांची के संत जेवियर्स कॉलेज को सौंपी गई थी।
आयोग के सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज की टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट की समीक्षा के लिए आगामी 19 अगस्त को आयोग की बैठक निर्धारित की गई है। समीक्षा के बाद इसे अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंपा जाएगा, ताकि चुनाव की दिशा में अगला कदम उठाया जा सके।
हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार की तेजी
नगर निकाय चुनावों को लेकर झारखंड हाईकोर्ट पहले ही सख्त रुख अपना चुका है। कोर्ट ने 25 अगस्त को राज्य के मुख्य सचिव को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। इसी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तेजी देखी जा रही है, और सरकार ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।
निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भी ज़रूरी
हालांकि, चुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले एक बड़ी बाधा अभी भी बाकी है। राज्य निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त का पद फिलहाल रिक्त है। पूर्व निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त हो चुका है, और तब से यह पद खाली है। ऐसे में चुनाव कराने से पहले नई नियुक्ति अनिवार्य हो गई है।
