चैंपियंस ट्रॉफी- भारत-पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को होगा, ICC ने न्यूट्रल वेन्यू दुबई चुना

यूटिलिटी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह महामुकाबला UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है. शनिवार रात PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक हुई.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. फाइनल 9 मार्च को लाहौर होगा. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. टीम इंडिया अगर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे.

भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को होगा

भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. दोनों सेमीफाइनल (4 और 5 मार्च) व फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.

15 में से 5 मैच UAE में होंगे

8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलना है. भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच UAE में खेलेगा. अगर भारत क्वालीफाई करता है तो यहां एक सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में हो सकते हैं.

गुरुवार यानी 19 दिसंबर को ICC की बैठक में तय हुआ था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. साथ ही भारत में 2027 तक होने वाले सभी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम भी भारत नहीं आएगी. उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. भारत में 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है.

मुंबई में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत

भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया. तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं. पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है.

वेन्यू तय होने से ट्रेंड में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी

शनिवार रात को चैंपियंस ट्रॉफी का न्यूट्रल वेन्यू फाइनल किया गया. साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख भी आई. ऐसे में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी गूगल में टॉप ट्रेंड पर आ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *