हेमंत कैबिनेट में शामिल होकर चंपाई ने चौंकाया, 2 नए चेहरे समेत 11 मंत्रियों ने ली शपथ

यूटिलिटी

रांचीः झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब हेमंत सोरेन के 11 नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख की जगह नए मंत्रिमंडल में दीपिका पांडेय सिंह ने मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं पूर्व आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी को मौका दिया गया. वहीं जेएमएम कोटे से बैद्यनाथ राम को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. जबकि जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी कोटे से अन्य सभी पुराने मंत्रियों को फिर से मौका मिला. लेकिन चंपाई सोरेन के कैबिनेट में शामिल होने से हेमंत सोरेन के छोटे भाई और पूर्व मंत्री बसंत सोरेन का नाम कट गया.

चंपाई सोरेन ने सबसे पहले ली पद और गोपनीयता की शपथ

हेमंत सोरेन कैबिनेट में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली. मंत्रिपरिषद में डॉ0 रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह को शपथ दिलाई जा रही है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कांग्रेस प्रभारी और शिबू सोरेन

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन समेत सत्ताधारी दल के कई विधायक सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके अलावा विभिन्न बोर्ड-निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *