सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपना संगठन खड़ा करने का मन बना चुके हैं. सरायकेला में अपने गांव और अपने चहेतों के बीच उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. चंपाई ने बुधवार को हजारों समर्थकों के बीच कहा कि आप सबों का साथ मुझे मिलेगा, इसका भरोसा हो गया है. हम आगे बढ़ेंगे. बरसों से जो लोग अपने हक, अधिकार के लिए अछूते हैं, उन्हें हक दिलाएंगे. आदर्श राज्य बनाएंगे. मुझे विश्वास हो गया है कि आपका साथ मिलने से ऐसा जरूर होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि वह अलग पार्टी बनाएंगे. यदि कोई साथी मिला, तो उसके साथ आगे बढ़ेंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा-दादा आप आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं. चंपाई सोरेन आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं. झारखंड टाईगर जिंदाबाद के नारे भी लोगों ने लगाए.
कोलकाता से मंगलवार को लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में एक सभा को संबोधित किया. जिलिंगगोड़ा गांव के उत्क्रमित फुटबॉल ग्राउंड में भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से लौटने के बाद उनकी बहुत से लोगों से बातचीत हुई. रात भी 5000 से अधिक लोगों के साथ यहीं चौक पर बातचीत की. इसके बाद यह फैसला लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. यदि आदिवासियों और दलितों के हित की बात करने वाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था. उनकी लड़ाई लड़ता था.
झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कहने के बाद चंपाई सोरेन का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा? सभी को इसका इंतजार था. चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया है कि वह अलग पार्टी बनाएंगे और समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ आगे बढ़ेंगे.