रांची : दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को निशाने पर लिया है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री के लिए भी चिंता जाहिर की है. साथ ही झामुमो में उपेक्षा किए जाने का आरोप भी दोहराया.
सीता सोरेन ने कहा कि चम्पाई सोरेन को नाममात्र का मुख्यमंत्री बनाकर रखा गया है. उनकी बजाय कल्पना सोरेन को अधिक महत्व है. कल्पना का झामुमो पार्टी में भी कोई पद या स्थान नहीं है. बावजूद इसके उनको मुख्यमंत्री से बड़ा प्रोजेक्ट किया जा रहा है और वही सुपर सीएम के तौर पर फैसले ले रही हैं.
दुर्गा सोरेन ने खून से सींच कर पार्टी की नींव को किया मजबूत
सीता ने कहा कि जिस पार्टी की नींव को उनके पति दुर्गा सोरेन ने खून से सींचकर मजबूत किया, जिस झारखंड के विकास और उत्थान के लिए उन्होंने जान तक न्योछावर कर दी, उस पार्टी में उन्हें मिलने वाले अधिकारों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ सांत्वना तथा चुप रहने की हिदायत दी गई. इतना ही नहीं 14 साल एक पार्टी में समर्पित भाव से रहने के बाद भी पहले तो जनता के बीच जाने और काम करने से रोका गया फिर हमें खतरा मानकर आगे बढ़ने से रोकने के लिए अनेकों षड्यंत्र रचे गए.
उल्लेखनीय है कि सीता सोरेन जामा से झामुमो की विधायक रह चुकी हैं. वे शिबू सोरेन परिवार की बहू हैं. परिवार और पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाकर उन्होंने झामुमो को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया था. अभी हाल ही में वे झामुमो के अध्यक्ष और ससुर शिबू सोरेन से मिली थीं. तब उन्होंने कहा था कि परिवार को कोई छोड़ नहीं सकता. इसके बाद उनकी घर वापसी के कयास लगाए जाने लगे थे.