रांची : फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की को- ऑर्डिनेशन विथ पोलिटिकल आर्गेनाईजेशन उप समिति की बैठक उप समिति के चेयरमैन निरंजन शर्मा की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में बैठक संपन्न हुई.
निरंजन शर्मा ने ट्रेड फेयर की सफलता पर टीम को बधाई दी
निरंजन शर्मा द्वारा विगत सप्ताह झारखण्ड चैम्बर एवं जी.एस. मार्केटिंग की सयुंक्त आयोजित ट्रेड फेयर मेले की सफलता पर चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं पूरी टीम को बधाई दी गयी एवं भविष्य में किये जाने वाले सभी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गयी.
राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक करने को लेकर चर्चा
बैठक में राज्य के सभी जिलों से राज्य की सभी राजनीतिक पार्टी के साथ व्यापार जगत की संयुक्त बैठक करने को लेकर चर्चा की गयी एवं व्यापारियों एवं व्यापार से जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर अपने सुझाव व्यक्त करने एवं समस्या के जल्दी निदान को लेकर चर्चा करने की बात पर सहमति जतायी गयी.
स्वच्छ भारत व पौधरोपण उपसमिति की बैठक
झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक चैम्बर भवन में उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में CBSE बोर्ड की परीक्षा छात्र- छात्राओं को बधाई दी गयी और उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.
भीषण गर्मी में बचकर रहने की सलाह
रांची में भीषण गर्मी पड़ रही है करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापक्रम है, लू से बचकर रहने की सलाह दी गयी. आनेवाले मानसून में वृहद् रूप से पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया. इस गर्मी में लोगों से जल बचाने के लिए अपील किया गया.
आग से खिलवाड़ नहीं करने की सलाह
इस भीषण गर्मी में आग से खिलवाड़ नहीं करने को कहा गया कि छोटी सी भूल लाखों करोड़ों की संपत्ति जलाकर राख कर दे रही है और जानमाल की क्षति हो रही है. इसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. इधर- उधर जलता सिगरेट, जली हुई माचिस की तिल्ली नहीं फेकना चाहिए. इससे आग लगने की ज्यादा संभावना होती है . बैठक में जयपाल सिंह स्टेडियम में नवनिर्मित पार्क का उदघाटन शीघ्र करने की मांग नगर आयुक्त से की गयी.
बैठक में रहे मौजूद
आज की बैठक में चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सह प्रवक्ता ज्योति कुमारी, चेयरमैन किशन अग्रवाल, जसविंदर सिंह, निरंजन शर्मा, राजीव चौधरी, सिद्धार्थ जायसवाल, विजय महतो सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.