Chaimbar

केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ चैंबर की वार्ता, एपीएलएम एक्ट में संशोधन का आग्रह

राँची

रांची : केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रांची प्रवास के दौरान अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और रांची चैंबर पंडरा के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर, एपीएलएम एक्ट में संशोधन का आग्रह किया. यह कहा गया कि अन्य राज्यों से आयातित कृषि उपज पर राज्य सरकारों द्वारा शुल्क वसूलने की स्वतंत्रता के प्रावधान झारखंड जैसे राज्य के लिए अनुकूल नहीं है.

झारखंड में कृषि योग्य भूमि काफी कम

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि पठारी क्षेत्र की अधिकता होने के कारण अन्य प्रदेशों की तुलना में झारखंड में कृषि योग्य भूमि काफी कम है. यह आग्रह किया कि एपीएलएम एक्ट में प्रावधानित ‘‘अन्य राज्यों से आयातित कृषि उपज पर शुल्क वसूलने की स्वतंत्रता‘‘ में आवश्यक संशोधन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एकल अर्थात् प्रथम बिंदु पर मंडी शुल्क लिया जाना सुनिश्चित किया जाय.

दुबारा मंडी शुल्क नहीं लगना चाहिए

इस एक्ट में यह प्रावधानित किया जाना चाहिए कि किसी भी वस्तु पर विपणन व्यवस्था के तहत यदि एक बार मंडी शुल्क लग गया है, तो उस वस्तु पर किसी भी राज्य में दुबारा मंडी शुल्क नहीं लगना चाहिए. यह व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर पर एकल बिंदु के तहत अनिवार्य रूप से लागू की जानी चाहिए.

मंत्री तोमर ने बताया- केंद्र सरकार ने राज्यों को दिया है मॉडल

प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अवगत कराया कि कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने और कृषकों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को एक मॉडल दिया गया है. यह एक्ट नहीं है क्योंकि यह लोकसभा से पारित नहीं है. इसमें राज्य सरकार को शुल्क वसूलने की कहीं भी बाध्यता नहीं है.

केंद्र सरकार ने कोई भी पत्र झारखंड सरकार को नहीं दिया

राज्य अपनी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इसे लागू कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस मॉडल को प्रभावी करने के लिए कोई भी पत्र झारखंड सरकार को नहीं दिया गया है. केंद्र से आनेवाला कोई भी फंड इसके कारण रूकनेवाला नहीं है.

मंत्रालय से जवाब भी उपलब्ध करा दिया जायेगा

झारखंड चैंबर यदि कृषि मंत्रालय को पत्र दे, तब मंत्रालय द्वारा इसकी लिखित जवाब भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब झारखण्ड के किसी भी मंडी में कृषकों का माल आता ही नहीं, तब इस शुल्क का कोई औचित्य ही नहीं है.

प्रतिनिधिमण्डल में ये रहे शामिल

प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, रांची चैंबर पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी, दीपक पोद्दार, अभय बदानी, किशन साबू शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *