Chaimbar

शहर की विधि- व्यवस्था पर एसएसपी के साथ चेंबर की वार्ता

राँची

रांची : शहर में हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आज फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से भेंट कर अपराधियों पर सख्ती बरतने की सलाह दी.

गोलीकांड की घटना पर चिंता जतायी

सुखदेवनगर इलाके में हुई गोलीकांड की घटना पर चिंता जताते हुए प्रतिनिधिमण्डल ने शहर में विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की और शहर में पुलिस पेट्रोलिंग और बाइक गश्ती बढ़ाने को कहा. यह कहा गया कि हाल की घटित घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना है, जिससे आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं.

एसएसपी ने प्रयासों से अवगत कराया

एसएसपी ने हाल के दिनों में घटित घटनाओं के त्वरित उद्भेदन की बात करते हुए विधि-व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. यह आश्वस्त किया कि व्यापारी निश्चिंत होकर व्यापार करें, शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रशासन द्वारा सख्ती से उपाय किये जा रहे हैं.

चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने सहमति दी

शहर की विधि- व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त बनाने पर व्यापारियों से संवाद के चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने सहमति दी. यह तय किया गया कि जल्द ही वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की टीम और प्रत्येक सेक्टर से जुडे व्यापारियों व उद्यमियों के साथ चैंबर भवन में बैठक की जायेगी.

इनकी रही उपस्थिति

प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल और सदस्य श्रवण कुमार शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *