रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के अग्र परियोजना केंद्र, खरसावां का निरीक्षण कर, वहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. चैंबर ने यहां महिलाओं द्वारा किये जा रहे सुत-कताई, बुनाई कार्य का भी जायजा लिया.
तसर की खेती के संबंध में भी जानकारी ली
इस दौरान रेशम दूतों से मिलकर भी तसर की खेती के संबंध में भी जानकारी ली गयी. यह देखा गया कि राज्य सरकार के अग्र परियोजना केंद्र खरसावां में तसर के अंडे का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है. तसर उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिए चैंबर उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सह सचिव रोहित पोद्दार ने अग्र परियोजना केंद्र के अधिकारियों की प्रशंसा की और सिल्क इंडस्ट्री की संभावनाओं से जुडे बिंदुओं पर भी चर्चा की.
उद्योग की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील
राज्य में इससे जुडे उद्योग की स्थापना पर बल देते हुए चैंबर द्वारा मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा गया कि प्रदेश में इससे जुडे रॉ मटीरियल की पर्याप्त उपलब्धता है. उचित होगा कि राज्य में सिल्क इंडस्ट्री के प्रोत्साहन हेतु इससे जुडे उद्योग की स्थापना की पहल की जाय. इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ ही रोजगार का सृजन संभव है. झारखण्ड चैंबर इस प्रयास में सरकार के साथ सहयोगात्मक भूमिका में रहेगा.