british

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन के अधिकारी संग चैंबर की वार्ता

राँची

रांची : ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के सीनियर ट्रेड एडवाइजर अनूप नारायणन ने अपने रांची प्रवास के दौरान आज चैंबर भवन में एक बैठक की. इस दौरान रूंगटा माईंस के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स एस.के सेखरदेव, सीनियर जेनरल मैनेजर राणा रणधीर सिंह और चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित थे. ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के आग्रह पर चैंबर द्वारा इस बैठक का आयोजन कराया गया था.

निवेश की संभावनाओं पर नियमित रूप से कार्यशाला के आयोजन पर भी वार्ता की गई

रेस्पांसिबल माईनिंग, टूरिज्म, हेल्थ, एजुकेशन, टेक्सटाइल, सिल्क, वन उत्पाद, होर्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर, एग्रीकल्चर के क्षेत्र में झारखण्ड और यूके के बीच तकनीक का आदान प्रदान करने के विषय पर बैठक के दौरान चर्चा की गई. चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यूके से कोलकाता आनेवाले प्रतिनिधिमंडल को झारखण्ड के स्टेकहोल्डर्स के साथ भी नियमित संवाद कराया जाना बेहद जरूरी है, इससे व्यापार-उद्योग के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी. यूके में लगनेवाले एक्जिबीशन में झारखण्ड के व्यापारियों की सहभागिता, निवेश की संभावनाओं पर नियमित रूप से कार्यशाला के आयोजन पर भी वार्ता की गई.

झारखण्ड में वर्ष 2020 से बंद पडी माईंस के कारण राज्य की आर्थिक प्रगति में रूकावट पर चैंबर उपाध्यक्ष ने चिंता जताई और कहा कि बंद पडी खदानों को जल्द खोलने की पहल होनी चाहिए. इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि के साथ ही रोजगार का अत्यधिक सृजन संभव होगा और उद्यमियों को भी उनकी जरूरत के रॉ मटीरियल की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होगी. रूंगटा माईंस के अधिकारियों ने परासी गोल्ड प्रोजेक्ट के जल्द चालू होने की बात कही.

विदित हो कि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन, कोलकाता के अधिकारी तीन दिवसीय झारखण्ड दौरे पर हैं. स्टील, माईनिंग, मैनुफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से जुडे उद्यमियों के साथ पुनः एक बैठक चैंबर भवन में 24 फरवरी को आयोजित की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *