रांची : चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिलकर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 6 जुलाई को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित स्टार्टअप कांन्क्लेव में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया. युवा उद्यमियों के लिए इस आयोजन को बेहतर बताते हुए वित्त मंत्री ने चेम्बर के प्रयास की प्रशंसा की.
आयोजन की तैयारियों को लेकर स्टार्टअप उप समिति के सदस्यों ने आर्यभट्ट सभागार जाकर तैयारियों का भी जायजा लिया. उप समिति चेयरमैन अमित अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल पर एक स्टार्टअप जोन और नेटवर्किंग जोन बनाया जायेगा.