चाइनीज दूतावास कोलकाता के अधिकारियों संग चैंबर की बैठक

यूटिलिटी

रांची : चाइनीज कांसुलेट जेनरल, कोलकाता के सू वी ने रांची प्रवास के दौरान आज चैंबर भवन में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखण्ड प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई और सुझावों का आदान-प्रदान किया गया. चाइनीज कांसुलेट जेनरल, कोलकाता के सू वी ने चीन और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग, पूर्वी भारत में चीन के निवेश और महावाणिज्य दूतावास के मुख्य आर्थिक और व्यापार कार्यों की जानकारी देते हुए झारखण्ड में औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तैयार अनुकूल माहौल और यहां के कुशल श्रमबल की प्रशंसा की और अर्थव्यवस्था के विकास हेतु जरूरी संभावनाओं की लक्ष्य प्राप्ति के लिए उद्योग जगत को औन किन संसाधनों में बेहतरी की आवश्यकता है, पर चैंबर का मंतव्य जाना. उन्होंने अवगत कराया कि व्यापार और उद्योग जगत के विभिन्न सेक्टर्स की राय जानने के लिए उन्होंने रांची का दौरा किया है. उन्होंने चैंबर की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा करते हुए यह जानना चाहा कि झारखण्ड में किस देश से अधिक निवेश स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि चाइना में लगातार रिफॉर्म के प्रयास हो रहे हैं, जिसका वैश्विक स्तर पर लाभ लिया जा सकता है.

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने माईनिंग, प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, सिल्क, वन उत्पाद, होर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में झारखण्ड के बढते कदम पर संतोष जताते हुए कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश बढाने की दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं. साथ ही उन्होंने चैंबर द्वारा लगाये जानेवाले इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में चाइना को सहभागी बनने की भी ईच्छा जताई. चाइनिस कांसुलेट जेनरल (कोलकाता) के अधिकारियों ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए चैंबर के सुझावों को गंभीरता से सुना. उन्होंने झारखण्ड चैंबर के पदाधिकारियों को कोलकाता स्थित दूतावास कार्यालय में भी आमंत्रित किया.

चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने झारखण्ड और चाइना के बीच बाइलेटरल ट्रेड बढाने, आयात-निर्यात की संभावनाओं को देखने के उद्देश्य से विभिन्न सेक्टर्स के व्यापार-उद्योग से जुडे प्रतिनिधिमंडल के साथ चाइना विजिट करने की भी बात कही.  बैठक के दौरान राज्य के राजनीतिक परिवेश भी संक्षिप्त चर्चा हुई.

बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय के अलावा चाइनीज कांसुलेट जेनरल, कोलकाता के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. चाइनिस कांसुलेट जेनरल (कोलकाता) के सूवी ने कहा कि मैं तहे दिल से उम्मीद करता हूं कि चीन-भारत संबंध स्वस्थ और स्थिर तरीके से विकसित हो जायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *