रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पलामू प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार को लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322ए का सेकेंड वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर निर्वाचित किये जाने के साथ ही चैंबर के पूर्व सह सचिव कमल जैन को लायंस क्लब इंटनेशनल का डिस्ट्रिक्ट 322ए का डिस्ट्रिक्ट गर्वनर निर्वाचित किये जाने पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बधाई दी.
जमशेदपुर में सं हुए कॉन्फ्रेंस में इन सदस्यों ने हिस्सा लिया
विदित हो कि हाल ही में जमशेदपुर में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ए की संपन्न हुई 57 कॉन्फ्रेंस में चैंबर के उक्त दोनों ही सदस्यों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है. जमशेदपुर में संपन्न हुए इस कॉन्फ्रेंस में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, कार्यकारिणी सदस्या सोनी मेहता, सदस्य संतोष अग्रवाल, प्रदीप जैन, नेमी अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल समेत अनेक .