रांची : चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी और 30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ समापन होगा. 27 मार्च को चैती छठ भी है. इस नवरात्र में कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग- अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
प्रतिपदा से नव संवत्सर की शुरुआत
चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष यानी नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है. इस नवरात्र में कोई तिथि की घट बढ़ नहीं है. 23, 27 और 30 मार्च को सर्वार्थसिद्धि योग, 24, 26 और 29 मार्च को रवि योग बन रहा है. 27 और 30 मार्च को अमृतसिद्धि योग और 30 मार्च को ही गुरु पुष्य योग बन रहा है.
राम जन्मोत्सव की पूजा के लिए शुभ समय
30 मार्च को रामनवमी है. श्री राम जन्मोत्सव की पूजा के लिए शुभ समय प्रातः 11:17 से दोपहर 1:46 बजे तक शुभ मुहूर्त है. मान्यता है कि नवरात्रि और रामनवमी पर की गयी पूजा का अनंत गुना फल मिलता है.