सरायके वाखरसावा

Chaibasa: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 14 IED और हैंड ग्रेनेड बरामद

Chaibasa/Seraikela-Kharsawan, 20 जुलाई — झारखंड के चाईबासा और सरायकेला-खरसावां जिलों में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। इस अभियान के तहत जंगलों और पगडंडियों में छिपाकर रखे गए 14 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और देशी हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।


💣 IED और हैंड ग्रेनेड को मौके पर किया गया नष्ट

सुरक्षा बलों ने बताया कि बरामद सभी IED का वजन लगभग 2-2 किलोग्राम था। सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की मदद से इन सभी विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

इसके अलावा देशी हैंड ग्रेनेड और अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। माना जा रहा है कि यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में छिपाए गए थे।


🚨 जंगलों में चल रहा है गहन सर्च ऑपरेशन

बरामदगी टोकलो (चाईबासा) और कुचाई थाना क्षेत्र (सरायकेला-खरसावां) में की गई है। सुरक्षा बलों द्वारा गहन गश्ती और सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही विफल किया जा सके।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है, और सुरक्षाबल क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *