चाईबासा: जवानों ने नक्सलियों के 18 IED बम बरामद कर बड़ा झटका दिया
चाईबासा: चाईबासा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है। जवानों ने जंगल में प्लांट किये गए 18 IED बम बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया है। ये बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के नक्सली विरोधी अभियान को रोकने और नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे।
चाईबासा-खूंटी बॉर्डर इलाके में नक्सलियों का गोला-बारूद छुपाने का प्लान फेल
चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को 8 जुलाई को सूचना मिली कि चाईबासा और खूंटी के बॉर्डर पर जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद छुपा रखा है। सूचना मिलते ही चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
18 IED बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की नजर 18 IED बमों पर पड़ी। सभी बम तीन-तीन किलो वजन के थे। जवानों ने समय रहते बमों को कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की मदद से सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई से नक्सलियों के इलाके में आतंक फैलाने के प्रयास को नाकाम कर दिया गया।
नक्सल विरोधी अभियान को मिला मजबूती
इस ऑपरेशन से चाईबासा और खूंटी के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने और सुरक्षाबलों के अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी। जवानों के इस साहसिक कदम से नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंची है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।
