Chaibasa IED Blast

Chaibasa में IED विस्फोट, पांच जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट

पश्चिमी सिंहभूम

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा (Chaibasa) के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में आईईडी विस्फोट (IED Blast) में पांच जवान घायल हो गए. घायल जवान कोबरा बटालियन के हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.

मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सलियों से मुठभेड़

चाईबासा (Chaibasa) के तुम्बाहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट (IED Blast) हो गया. इसमें पांच जवानों की हल्की चोट आई है. इस दौरान सुरक्षाबलों और मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने पर मजबूर हुए. इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

टीपीसी के उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, माइंस में लगे वाहन को फूंका

रांची : कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहट्टू स्थित आईटीबीपी कैंप के पास स्टोन चिप्स माइंस में टीपीसी के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उग्रवादियों ने माइंस में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. उग्रवादियों ने गार्ड की पिटाई की और उसका मोबाइल छीन कर ले गये.

उग्रवादियों ने स्टोन माइंस संचालक से लेवी मांगी थी

बताया जाता है कि उग्रवादियों ने स्टोन माइंस संचालक से लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर धमकी भी दी थी. इसी बीच देर रात करीब 15 की संख्या में आये उग्रवादियों ने गार्ड की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर मालिक का पता पूछा. इसके बाद वहां लगे एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया.

पूरे मामले की जांच की जा रही : ग्रामीण एसपी

घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला लेवी को लेकर अंजाम देने का प्रतीत होता है. घटना को टीपीसी ने अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *