Chaibasa

चाईबासा में एसीबी ने नाजिर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

पश्चिमी सिंहभूम

पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) डीएसपी विजय महतो, सीओ सुभाष कुमार महतो और अन्य शामिल थे.

वीडियो ग्राफर से नज़ीर ने मांगे थे पैसे

मिली जानकारी के अनुसार नाजिर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे स्थित किराए के मकान में रहता है. प्रखंड कार्यालय में नाजिर ने वीडियो ग्राफर विकास बोस उर्फ माना से 24 हजार 700 रुपये बिल पास कराने के एवज में आधे रकम की मांग की थी. मामला चार हजार रुपये पर तय हुआ.

विकास बोस ने एसीबी से की थी शिकायत

इससे परेशान होकर विकास बोस ने इसकी शिकायत जमशेदपुर सोनारी स्थित एसीबी विभाग से की थी. गुरुवार को विकास बोस ने नाजिर को चार हजार रिश्वत दिया. इसी दौरान एसीबी की टीम ने नाजिर को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार किया. इसके बाद एसीबी की टीम नाजिर को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *