केंद्र सरकार की ओर से देशभर के लोगों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य भारत आटा की बिक्री शुरू कर दी गई है. केंद्र द्वारा भारत आटा को 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा. मोदी सरकार द्वारा सस्ती दर पर आटा बिक्री ऐसे समय पर कर रही है जब गेंहू के आटे की कीमत में पिछले कुछ महीनों में तेजी देखी गई है.
पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने भारत आटा की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई. इन मोबाइल वैन के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों में सब्सिडी वाले गेंहू के आटे की बिक्री की जाएगी.
गेहूं की बढ़ती कीमत की वजह से लिया फैसला
बाजार में नॉन-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30-40 रुपए किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है.
इन स्थानों पर भी मिलेगा भारत आटा
भारत आटा देश के नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके. इसके लिए भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, NAFED और NCCF के कोऑपरेटिव और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा.