रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष नौवें दिन शुक्रवार को धनबाद जिला समिति अध्यक्ष लखी सोरेन की अध्यक्षता में उपवास रखा. मौके पर लखी सोरेन ने कहा कि झारखंडी जनता के जवाब के लिए केंद्र सरकार तैयार रहे.
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों में रोष है. इसी का परिणाम है कि गांव-गांव में न्याय यात्रा निकाले जा रहे हैं. अलग-अलग संगठन भी धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ और दुआएं कर रहे हैं. केंद्र की तानाशाही का अंत 2024 में जरूर होगा.
उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, राज्यसभा सदस्य डॉ महुआ माजी, धनबाद जिला समिति के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, धरणीधर मंडल सहित अन्य कई नेता मौजूद थे.